अमिताभ ठाकुर को सरकार ने दिया वीआरएस
गृह मंत्रालय के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि लोककहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।
लखनऊ। चर्चित आईपीएस अमिताभ ठाकुर को समय से रिटायर कर दिया गया है।
गृह मंत्रालय ने अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाए रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में यह फैसला लिया है। इस बारे में अमिताभ ठाकुर ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। गृह मंत्रालय के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि लोककहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है। राजेश कृष्ण ( सेनानायक 10 बटालियन बाराबंकी) तथा राकेश शंकर ( डीआईजी स्थापना) को भी वीआरएस दिया गया है।
अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस के साथ-साथ कवि व लेखक हैं। अमिताभ ठाकुर हमेशा चर्चा में रहे। पिछली अखिलेश सरकार में मुलायम सिंह से विवाद का आॅडियो वायरल होने के निलंबित कर दिए गए थे। इसके बाद कोर्ट में जाने के बाद बहाल हुए। इसके बाद वे सेवाएं दे रहे थे पर खामोशी से अपना काम कर रहे थे। हाल में फिर से वे कुछ सक्रिय होते नजर आ रहे थे।