undefined

मेरठ में धामिैक स्थल को लेकर गर्माया माहौल

गर्माए माहौल में महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया।

मेरठ में धामिैक स्थल को लेकर गर्माया माहौल
X

मेरठ। शहर में एक धार्मिक स्थल पर दूसरे समुदाय के व्यक्ति के कब्जे के विवाद को लेकर माहौल गर्मा गया।

बताया गया है कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के रजबन बाजार में एक धार्मिक स्थल पर कब्जे को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद है। बुधवार को इसे लेकर हंगामा हो गया। मामले को लेकर गर्माए माहौल में महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया। बताया गया है कि रजबन बाजार में इस धार्मिक स्थल पर दूसरे समुदाय का एक युवक बाबर करीब 30 साल से रह रहा था। बुधवार को रजबन बाजार की महिलाओं ने उक्त युवक को वहां से जाने के लिए कहां, तो इसी बात को लेकर लेकर हंगामा हो गया। लोगों का कहना है कि बाबर ने इस धार्मिक स्थल की जमीन पर ही गाड़ी का गैराज बनाया हुआ है, जिससे लोगों को वहां पर आने-जाने में दिक्कत होती है। इस बात को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। आज इसे लेकर फिर माहौल गर्मा गया। पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है।

Next Story