थाना प्रभारी का मोबाइल लेकर बंदर फरार, कई घंटते दौडते रहे पुलिसकर्मी
थाना प्रभारी के आवास से एक बंदर उनका मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया। बंदर की तलाश के लिये पूरा पुलिस महकमा जुटा रहा। कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस बंदर के कब्जे से मोबाइल छुडाने में कामयाब रहा।

बागपत। थाना प्रभारी के आवास से एक बंदर उनका मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया। बंदर की तलाश के लिये पूरा पुलिस महकमा जुटा रहा। कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस बंदर के कब्जे से मोबाइल छुडाने में कामयाब रहा।
मिली जानकारी के अनुसार बागपत जनपद के बिनौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी का मोबाइल उनके आवास से बंदर लेकर रफूचक्कर हो गया था। बताया जाता है कि सुबह के समय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी थाना स्थित अपने आवास में नाश्ता कर रहे थे, तभी उनके दो मोबाइल में से एक मोबाइल को बिस्तर से उठाकर बंदर भाग गया। इसमें थाने का सीयूजी नंबर है। इंस्पेक्टर ने पहले खुद बंदर से मोबाइल छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली तो थाना स्टाफ को अवगत कराया। पुलिसकर्मियों ने बंदर से मोबाइल छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन बंदर मोबाइल लेकर गांव की एक बस्ती में पहुंच गया। बंदर आगे-आगे और पुलिसकर्मी पीछे-पीछे। मुंह से निकल रहा था पकड़ों बंदर को। नतीजा जनता के सहयोग से पुलिसकर्मी करीब डेढ़ घंटे में बंदर से मोबाइल छुड़ाने में कामयाब हुई। मोबाइल मिलने के बाद ही थाना पुलिस ने राहत की सांस ली। यह प्रकरण पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।