undefined

उत्तर प्रदेश की जनता को मिल सकती है मुफ्त में कोरोना वैक्सीन

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी ने सैम्पल जांच के मामले में तीन करोड़ का आंकड़ा पाकर देश में कीर्तिमान स्थापित किया है।

उत्तर प्रदेश की जनता को मिल सकती है मुफ्त में कोरोना वैक्सीन
X

लखनऊ। योगी सरकार उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त कोरोना का टीका का तोहफा दे सकती है। यूपी सरकार बजट में इसके लिए कुछ अलग प्रावधान कर सकती है। इसको लेकर मंत्रणा भी की गई पर केंद्र सरकार का दिशा- निर्देश आना बाकी है।

22 फरवरी को उत्तर प्रदेश की जनता के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन का ऐलान मुख्यमंत्री कर सकते हैं। कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार सतर्क रही है और सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग में यूपी देश का पहला राज्य है। गुरुवार तक प्रदेश में कुल 3,00,37,025 सैम्पल की जांच पूरी की जा चुकी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी ने सैम्पल जांच के मामले में तीन करोड़ का आंकड़ा पाकर देश में कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 1,20,384 सैम्पल की जांच की गई। वैक्सीनेशन के दौरान 22 फरवरी को भी फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाने का कार्य भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश लगभग 10 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का कार्य करने वाला देश में पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि 'मेरा कोविड केन्द्र' ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 05 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा जांच का परिणाम डीजी एमएचयूपी वेबसाइट पर स्मार्ट फोन के माध्यम से जाना जा सकता है।

Next Story