undefined

पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा की 104वीं जयंती के अवसर पर हवन एवं शांति पाठ का आयोजन मुजफ्फनगर और शामली में आयोजित किये गये कार्यक्रम

पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा की 104वीं जयंती के अवसर पर हवन एवं शांति पाठ का आयोजन    मुजफ्फनगर और शामली में आयोजित किये गये कार्यक्रम
X

मुजफ्फरनगर/शामली। वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आज पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा जी की 104वीं जयंती के अवसर पर गांधी कालोनी स्थित वर्मा पार्क में स्थित चै. चरण सिंह भवन में हवन एवं शांति पाठ का आयोजन किया गया। वहीं शामली में भी किसान इंटर कालेज में वर्मा जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की उन्हें भावपूर्ण नमन किया गया तथा उनके सिद्वांतो पर चलने का संकल्प लिया गया।




मिली जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा जी की 104वीं जयंती के अवसर पर गांधी कालोनी स्थित वर्मा पार्क में स्थित चै. चरण सिंह भवन में हवन एवं शांति पाठ का आयोजन किया। ज्ञातव्य है कि गत कई वर्षों से वर्मा जी के जन्मदिन पर सर्व समाज के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था, जिसमें मुजफ्फरनगर एवं शामली जनपदों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं, खिलाडी एवं विशेष दक्षता प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भाग लेते थे, परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण उक्त कार्यक्रम स्थगित किया गया है। इस वर्ष केवल यज्ञ एवं शांति पाठ के बाद भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित कर वक्ताओं द्वारा वर्मा जी के सिद्वांतो पर चलने का संकल्प लिया गया।

इस मौके पर वक्ताओं ने वर्मा जी की कार्यप्रणाली, ईमानदारी, स्वच्छ छवि तथा चारित्रिक गुणों का विशेष वर्णन किया गया। वर्तमान समय में वर्मा जी जैसे राजनीतिज्ञ की अत्यंत आवश्यकता बताई गई। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी सिंह ने की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि यदि सब कुछ सामान्य रहा तो वर्मा जी के आगामी जन्मदिन 18 सितम्बर 2021 को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन उमादत्त शर्मा ने किया। इस अवसर पर देवी सिंह, उमादत्त शर्मा, सुन्दर पाल सिंह, जगदीश अरोरा, कस्तूर सिंह स्नेही, वेदप्रकाश जिलेदार, इन्द्रपाल आर्य, रतन सिंह, सतेन्द्र, रमेश, सतवीर मलिक, ब्रजवीर एडवोकेट तथा संजय आदि समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर शामली में भी किसान इंटर कालेज में पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया गया तथा उनके सि(ांतों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डा. सतेन्द्र वर्मा, चै. उधल सिंह, महक सिंह देशवाल, बबलू सिंह, उमेश चैधरी एवं डा. अनिल शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Next Story