undefined

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर ग्रामीण ने परिवार सहित इच्छा मृत्यु मांगी

दबंगों से परेशान ग्रामीण का पुलिस पर कार्यावाही न करने का आरोप

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर  शिकायत कर ग्रामीण ने परिवार सहित इच्छा मृत्यु मांगी
X

सहारनपुर। सहारनपुर के देवबंद स्थित गांव रणखंडी में रहने वाले अमित कुमार ने दबंगों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप। ग्रामीण ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर योगी आदित्यनाथ से अपनी पत्नी और बच्चों सहित इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है।

दबंगों से परेशान है परिवार

थाना कोतवाली देवबंद के अमित कुमार ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत दर्ज। उन्होंने ने बताया कि गांव के दबंगों से वो परेशान हो चुका है कई बार संबंधित थाने में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में फैसला करवाया था लेकिन उसके बाद भी उसे परेशान किया जा रहा है।

मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि गांव के कुछ लोग लगातार उसका मानसिक शोषण कर रहे हैं। राह चलते कमेंट करना तो कभी घर के बाहर कूड़ा.कबाड़ आदि डाल देते हैं। हालांकि इसको लेकर कई बार थाने में शिकायत दी है लेकिन ग्रामीणों ने कई बार फैसला भी कराया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story