undefined

सभासद के पूरे परिवार को जिंदा जलाया, दो बच्चों की मौत

सभासद की पत्नी अर्चना, पांच वर्षीय पुत्री हर्षिता व पांच माह का बेटा हनु किचन में थे। अवनीश ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने के बाद कमरे में मौजूद सभासद जितेंद्र उन्हें बचाने गए तो उन पर भी अवनीश ने पेट्रोल फेंक दिया।

सभासद के पूरे परिवार को जिंदा जलाया, दो बच्चों की मौत
X

कानपुर। एक महिला सिपाही के पति ने अकबरपुर के नेहरूनगर मोहल्ले में सभासद, उसकी पत्नी व दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से जलने के कारण अस्पताल में दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी की हालत गंभीर हैं। आरोपी ने वाहन के आगे कूद कर जान देने की कोशिश की, जिससे वह भी गंभीर घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों कंे अनुसार अकबरपुर कोतवाली में कार्यरत महिला सिपाही ऊषा प्रजापति नेहरू नगर के सभासद जितेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रह रही है। वहीं उसका पति भी उसके साथ रहता है। बताया गया है ेिक बीती रात वह ड्यूटी पर गई हुई थीं। तभी उसका पति अवनीश पेट्रोल लेकर पहुंचा और पहली मंजिल पर पेट्रोल छिडकर कर आग लगा दी। इसी मंजिल पर सभासद का परिवार रहता है। सभासद की पत्नी अर्चना, पांच वर्षीय पुत्री हर्षिता व पांच माह का बेटा हनु किचन में थे। अवनीश ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने के बाद कमरे में मौजूद सभासद जितेंद्र उन्हें बचाने गए तो उन पर भी अवनीश ने पेट्रोल फेंक दिया। इससे वह भी आग में घिर गए। इसी मंजिल पर किराएदार एक अन्य महिला सिपाही अर्चना उन्हें बचाने पहुंची तो अवनीश ने उस पर डंडे से वार कर वहां से भाग खडा हुआ। केबिल के सहारे नीचे कूदकर उसने बाहर खडी सभासद की कार में आग लगी दी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्होंने कार की आग बुझाई और फिर ऊपर पहुंचे तो वहां बुरी तरह झुलसे सभासद के परिजन करार रहे थे। जैसे तैसे आग बुझाने के बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने परिवारजनों को अस्पताल भिजवाया जहां दोनों बच्चों की मौत हो गई। सभासद की पत्नी अर्चना की हालत ज्यादा गंभीर है। इसके बाद आरोपी ने हाइवे पर एक वाहन के आगे कूद कर आत्म हत्या की कोशिश की इसमें वह गंभीर घायल हो गया। इस बारे में कारणों का पता लगाने का काम पुलिस कर रही है। हालांकि सभासद के पिता का कहना है कि उनके बीच कोई विवाद नहीं था लेकिन लोगों का कहना है कि सभासद ने जब से नई कार ली थी तभी से अवनीश कुंठा में था और इसी पागलपन में उसने यह वारदात अंजाम दी।

Next Story