- एसडीएम के मुख्यालय बैठाने पर वकीलों में रोष
- महिला के प्लाट पर कब्जे को लेकर क्रांतिसेना ने की शिकायत
- विशेष लोक अभियोजक प्रदीप कुमार ने एनडीपीएस कोर्ट में 2 माह में 57 मुकदमों में कराई सजा
- सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग क्षेत्र को सील करने और नमाज में बाधा ना होने के दिए आदेश
- चालक की हत्या कर ट्रैक्टर लूट के तीन आरोपियों को कैद व जुर्माना
- जनपद न्यायधीश ने किया परिवर्तन की धारा पुस्तक का विमोचन
- गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?
- जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में
- ड्रीम प्रोजेक्ट लटकाने पर जेई को चेयरपर्सन का नोटिस
- आपत्तिजनक पोस्ट पर सपा नेता गिरफ्तार
जिस महिला की 'हत्या' हो गई थी वह जिंदा लौटी

फर्रुखाबाद। जिले के वीरपुर गांव में एक महिला की हत्या के मामले में उलझी पुलिस उस समय हक्की बक्की रह गई जब उक्त महिला जीवित लौट आई। पुलिस के अनुसार एक महिला की हत्या कर उसका शव गायब करने का मुकदमा पति पर दर्ज कराया गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी कि महिला आज शाहजहांपुर जिले के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र में जिंदा मिल गई। वीरपुर निवासी रवि सिंह ट्रक चालक के ससुर विनोद सिंह ने उनकी बेटी लता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । पूछताछ के बीच लता के पिता विनोद ने पुलिस को खबर दी कि उनकी बेटी जिंदा है और वह शाहजहांपुर जिले के अल्लाहगंज थाने में पहुंच गई है।
इस पर विनोद थाना पुलिस के साथ अल्लाहगंज पहुंचे और अपनी बेटी लता को लेकर यहां आए। सबसे पहले अस्पताल में इलाज कराया गया। शनिवार की दोपहर बाद पिता विनोद अपनी बेटी लता को लेकर नवाबगंज थाने पहुंचे। यहां से लता को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच के बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी।