फिर लोकभवन के सामने परिवार के पांच लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास
यह परिवार धन्नू पुरवा हरदोई के रहने वाला है। परिवार के सात लोग वहां मौजूद थे। उनमें से उमेश यादव, राजाराम, वीके यादव, उषा देवी और मायावती ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।

X
Rishiraj Rahi5 Feb 2021 6:34 AM GMT
लखनऊ। आज सुबह फिर लोकभवन के सामने एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया तो वहां सनसनी फैल गई हालाकि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने पांचों लोगों को सकुशल बचा लिया। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हजरतगंज थाना प्राभारी श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक यह परिवार धन्नू पुरवा हरदोई के रहने वाला है। परिवार के सात लोग वहां मौजूद थे। उनमें से उमेश यादव, राजाराम, वीके यादव, उषा देवी और मायावती ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इन सभी का कहना है कि हरदोई में इनके घर में पीछे 40 साल से कामिनी वर्मा नाम की महिला का परिवार रहता है। वह परिवार घर खाली नहीं कर रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने के कारण परिवार के सदस्यों ने यह कदम उठाया है।
Next Story