undefined

यूपी में अभी लाॅकडाउन जैसी स्थिति नहींः सिद्धार्थनाथ सिंह

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि पहले फेज की अपेक्षा हम इस बार देश ज्यादा तैयार हैं। हमारे पास सुविधाएं पूरी हैं। कोविड-19 हाॅस्पिटल या कंट्रोल रूम हों, सभी को एक्टिव किया गया है। हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह मास्क जरूर लगाएं। डिस्टेंस मेंटेन करें।

यूपी में अभी लाॅकडाउन जैसी स्थिति नहींः सिद्धार्थनाथ सिंह
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच योगी सरकार ने साफ कर दिया है कि केस जरूर बढ़े हैं, लेकिन लाॅकडाउन जैसी स्थिति अभी नहीं है।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि यूपी में केस जरूर बड़े हैं लेकिन अभी लाॅकडाउन जैसी कोई स्थिति नहीं है। कोविड-19 को लेकर हम पूरी तरह से सतर्क हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सि(ार्थ नाथ सिंह ने कहा कि होली का अवसर था, पंचायत चुनाव भी हैं। ऐसे में महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से लोग अधिक संख्या में आ रहे हैं। हमने उसकी भी तैयारी कर रखी है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट सभी स्थानों पर हमारी रेंडम चेकिंग की जा रही है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि पहले फेज की अपेक्षा हम इस बार देश ज्यादा तैयार हैं। हमारे पास सुविधाएं पूरी हैं। कोविड-19 हाॅस्पिटल या कंट्रोल रूम हों, सभी को एक्टिव किया गया है। हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह मास्क जरूर लगाएं। डिस्टेंस मेंटेन करें। दुकानदारों को भी कहा गया है कि वह घेरा बनाएं। रस्सी लगाएं। पूरे नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि हम कार्रवाई नहीं करना चाहते लेकिन जो लोग अभी भी एपिडेमिक एक्ट का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ हमें मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी।

Next Story