योगी ने राजमाता विजया राजे सिंधिया को ऐसे किया याद
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज परिवार की सदस्य होने के बाद भी श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी राजसी वैभव से कोसों दूर थीं। गिरिवासी-वनवासी जनता का कल्याण उनका ध्येय था। संकल्प के प्रति दृढ़ता और लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव उनके व्यक्तित्व की पहचान थी।
X
नयन जागृति12 Oct 2020 3:13 PM IST
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजमाता विजया राजे सिंधिया को उनकी जन शताब्दी पर नमन करते हुए उन्हें एक सच्चा समाजसेवी बताया है।
इस मौके पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज परिवार की सदस्य होने के बाद भी श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी राजसी वैभव से कोसों दूर थीं। गिरिवासी-वनवासी जनता का कल्याण उनका ध्येय था। संकल्प के प्रति दृढ़ता और लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव उनके व्यक्तित्व की पहचान थी।
योगी ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी का संपूर्ण जीवन पीड़ित मानवता के उत्थान हेतु समर्पित रहा। उनकी जन्म शताब्दी के अवसर पर आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी द्वारा विशेष सिक्का जारी करना, श्रद्धेय राजमाता के राष्ट्र सेवा भाव के प्रति कृकृतज्ञता ज्ञापन है।
Next Story