मेरठ में कार पलटने से खतौली के तीन युवकों की मौत, दो घायल
बताया गया कि मृतकों में सिकंदर पुत्र वसीम, सलमान पुत्र मुन्ना व आदिल पुत्र अशफाक, हैं जबकि दो अन्य युवक आलम और फारुख घायल हुए हैं। ये सभी खतौली क्षेत्र के निवासी हैं।
मेरठ। आज तडकें गंगानगर में कार पलटने के कारण हुए दर्दनाक हादसे में खतौली निवासी तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार गड्ढे से बचने के चक्कर में पलट गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। गंगानगर में मवाना रोड पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो कार गड्ढे से बचने के चक्कर में पलट गई। कार सवार लोगों में हादसे से चीख-पुकार मच गई। चालक समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों मृतक युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए है। वहीं हादसे से युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस के अनुसार क्षतिग्रस्त कार को घटनास्थल से हटा दिया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
बताया गया कि मृतकों में सिकंदर पुत्र वसीम, सलमान पुत्र मुन्ना व आदिल पुत्र अशफाक, हैं जबकि दो अन्य युवक आलम और फारुख घायल हुए हैं। ये सभी खतौली क्षेत्र के निवासी हैं। चिकित्सकों के अनुसार युवकों की हालत में सुधार है, उपचार किया जा रहा है। बता दें कि सुबह शाम घना कोहरा होने के बावजूद सड़कों पर रिफ्लेक्टर आदि नहीं लगाए गए हैं, इससे लोग हर रोज सड़क हादसों का शिकार बन रहे हैं।