undefined

छेड़छाड से तंग आकर तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या

मोहल्ले का एक युवक उससे छेड़छाड़ से परेशान होकर उसने खौफनाक कदम उठाया।

छेड़छाड से तंग आकर तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या
X

मेरठ। शहर के ईश्वरपुरी में एक पूर्व प्रिंसिपल की बेटी ने छेड़छाड से तंग आकर अपने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले का एक युवक उससे छेड़छाड़ से परेशान होकर उसने खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

शहर के ईश्वरपुरी फूल मंडी निवासी डालचंद राम सहाय इंटर काॅलेज से सेवानिवृत्त प्रधानाचाय की 30 वर्षीय बेटी रिंकी बुधवार रात करीब 8 बजे घर की छत पर गई और वहां से कूद गई। नीचे गिरने से रिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। रिंकी की मां ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था। बुधवार को भी आरोपी ने अपने घर की सीढ़ियों पर बैठकर रिंकी को लेकर कुछ अश्लील फब्तियां कसीं। इससे क्षुब्ध होकर रिंकी ने मकान की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डालचंद की ओर से आरोपी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी।

Next Story