undefined

करवा चौथ का व्रत रखने वालीं मुस्लिम महिला से कहाः तौबा करो

इत्तेहाद उलमा हिन्द के उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी का कहना है कि दूसरे धर्म के अनुसार व्रत रखना इस्लाम में जायज नहीं है।

करवा चौथ का व्रत रखने वालीं मुस्लिम महिला से कहाः तौबा करो
X

सहारनपुर। एक मुस्लिम महिला द्वारा पति की लंबी उम्र के लिए हिंदू धर्म की महिलाओं के साथ करवा चौथ का व्रत रखना महंगा पड रहा है। इस पर उलेमा ने एतराज जताया है। व्रत रखने पर उलेमा ने मुस्लिम महिला को तौबा करने की नसीहत की है।

लखनऊ की एक महिला ने करवाचौथ का व्रत रखा था। इस पर इत्तेहाद उलमा हिन्द के उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी का कहना है कि दूसरे धर्म के अनुसार व्रत रखना इस्लाम में जायज नहीं है। फतवा आन मोबाइल सर्विस के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि किसी दूसरे धर्म की खास निशानी को अपनाने या उनके क्रिया कलापों को करने की इस्लाम इजाजत नहीं देता है। ऐसी इबादत जो दूसरे मजहब से ताल्लुक रखती हो, उसका करना इस्लाम के विरुद्ध है। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे इस गलती के लिए अल्लाह से तौबा मांगनी चाहिए।

Next Story