टीवी चैनल मालिक 42 हजार करोड़ के बाइक बोट घोटाले में गिरफ्तार
बाइक बोट घोटाले में आरोपियों की संख्या भले ही 100 के पार पहुंच गई हो लेकिन जांच एजेंसियों द्वारा अभी तक सिर्फ 23 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया जा सका है।
लखनऊ। लगभग 42 हजार करोड़ के बाइक बोट घोटाले में एक और अभियुक्त और 50 हजार के इनामी बीएन तिवारी को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बीएन तिवारी एक निजी न्यूज चैनल का मालिक भी है।
बाइक बोट घोटाला नोएडा का सबसे बड़ा घोटाला है, जिसके शिकार हुए लोगों की संख्या आठ लाख से भी अधिक आंकी जा रही है। घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू कर रहा था। घोटाले को 42 हजार करोड़ से अधिक का आंका जाता है। इस मामले की जांच भी अनेक एजेंसियों द्वारा की जा रही है। नोएडा क्राइम ब्रांच भी इस मामले से जुड़े 12 मुकदमों की जांच कर रही है। बाइक बोट घोटाले में आरोपियों की संख्या भले ही 100 के पार पहुंच गई हो लेकिन जांच एजेंसियों द्वारा अभी तक सिर्फ 23 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया जा सका है। फरवरी 2020 से इस प्रकरण की जांच में जुटी ईओडब्ल्यू ने सबसे अधिक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। जांच एजेंसियों को अब संजय भाटी की पत्नी दीप्ती बहल और बिजेंद्र हुड्डा, लोकेंद्र और भूदेव की सबसे अधिक तलाश है, जिन्हें घोटाले की सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है।
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार 11 राज्यों में बाइक बोट घोटाले को लेकर अभी तक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और इनकी संख्या 700 से अधिक है।