दो कारों की भिड़ंत, मुजफ्फरनगर व शामली के युवकों समेत तीन की मौत
मुरादाबाद की ओर से आ रही कार की धामपुर की ओर से आ रही रही दूसरी कार से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों कारें मलबे में बदल गईं। हादसे की आवाज दूर तक गई।
बिजनौर। बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्योहारा में तेज रफ्तार से आ रहीं दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मरने वालों में एक मुजफ्फरनगर तथा दूसरा एक शामली का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार आज सुबह मुरादाबाद स्योहारा मार्ग पर स्योहारा और सहसपुर के बीच गांव सुल्तानपुर स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल के सामने यह भीषण हादसा हुआ। बताया जाता है कि मुरादाबाद की ओर से आ रही कार की धामपुर की ओर से आ रही रही दूसरी कार से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों कारें मलबे में बदल गईं। हादसे की आवाज दूर तक गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को दोनों कारों से बाहर निकला। इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार एक कार में सवार नमनपाल पुत्र विनोद (28 वर्ष) निवासी गांव बन्तीखेड़ा थाना बाबरी जिला शामली हाल पता रामधाम कॉलोनी रावली महदूद जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) और संदीप पुत्र धर्मवीर (30 वर्ष) निवासी गांव तावली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंकित कुमार पुत्र परमवीर सिंह (26 वर्ष) निवासी किशोरी थाना जानी जनपद मेरठ और दीपक सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह (25 वर्ष) निवासी बछुआपुर जिला सिवान (बिहार) गंभीर घायल हुए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दीपक की भी भी मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्काॅर्पियो चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए।