undefined

10 लाख कीमत के गांजा सहित दो कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

बॉलीवुड में गहरी पैठ बना चुके ड्रग सप्लायर के बारे में रिया चक्रवर्ती की स्वीकारोक्ति ने ड्रग सप्लायर्स की शामत बुला दी है। उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ अभियान छिड़ गया है। इसकी बानगी उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती है जहां सभी जनपदों में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करके नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो रही है। इसी कड़ी में खुर्जा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग सप्लायर्स को गिरफ्तार करके उनके पास से 10 लाख कीमत का गांजा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार खुर्जा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ने का सख्त आदेश दिया था।

इसके बाद सक्रिय हुई खुर्जा देहात पुलिस प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़ के नेतृत्व में ड्रग सप्लायर की सुरागरसी में लग गई। सुराग संकलन के दौरान पता चला कि दो तस्कर जिनके पास भारी मात्रा में गांजा है सप्लाई देने के लिए जा रहे हैं। मुखबिर से मिली स्पष्ट सूचना के आधार पर अखिलेश कुमार गौड़ ने टीम के साथ बैरिकेडिंग लगाकर पीले बंबे पर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध सवार चोला की तरफ से खुर्जा की ओर जाते दिखाई दिए। पहले से पक्की खबर होने से पुलिस तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए घात लगाए बैठी थी। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तस्करों को रुकने का इशारा किया तो वो भागने लगे। इतने में पुलिस टीम ने घेराबंदी करके संदिग्धों को पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ में पता चला कि नशा सप्लायर के नाम अफजल पुत्र नसीर, समीर पुत्र इमरान है। उनके पास से पुलिस ने 12 किलो गांजा बरामद किया जिसकी बाजार में कीमत 10 लाख रुपये आंकी गयी। पूछताछ में शातिर ड्रग सप्लायर ने पुलिस को बताया कि वह दोनों पिछले कई वर्षों से बुलंदशहर सहित सीमावर्ती जनपदों में गांजा बेचकर काफी फायदा कमा चुके हैं। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़ ने बताया कि अभियुक्त अफ़ज़ल शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद के कई थानों में पहले से कई गंभीर मामलों में अभियोग पंजीकृत हैं।

Next Story