undefined

यूपी बीएड जेईई प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा की डीटेल जारी की है। इस परीक्षा के लिए कब से और कैसे आवेदन करना है, परीक्षा कब होगी, पैटर्न क्या होगा इसकी पूरी जानकारी आगे दी जा रही है।

यूपी बीएड जेईई प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जा रही है। यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा की डीटेल जारी की है। इस परीक्षा के लिए कब से और कैसे आवेदन करना है, परीक्षा कब होगी, पैटर्न क्या होगा इसकी पूरी जानकारी आगे दी जा रही है।

यूपी बीएड जेईई के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के जरिए आॅनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी 2021 से शुरू होगी। आप 15 मार्च 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। जानें किस श्रेणी के उम्मीदवारों को कितना आवेदन शुल्क देना होगा-

सामान्य व ओबीसी - 1500 रुपये

यूपी के एससी, एसटी - 750 रुपये

अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए - 1500 रुपये

लेट फीस के साथ जेनरल, ओबीसी, अन्य राज्यों के अभ्यर्थी - 2500 रुपये

यूपी के एससी, एसटी - 1200 रुपये

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 15 मार्च 2021

लेट फीस के साथ अप्लाई करने की अंतिम तारीख - 23 मार्च 2021

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख - 10 मई 2021

परीक्षा की तारीख - 19 मई 2021

रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख - 20-25 जून 2021

उत्तर प्रदेश जेईई बीएड एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी विषय में न्यूनतम 50ः अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। वहीं, इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने वालों के लिए न्यूनतम 55ः अंक होने जरूरी हैं। इसके लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है।

इन जिलों में होगी परीक्षा - आगरा, जौनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ, कानपुर, झांसी, इलाहाबाद, फैजाबाद, गोरखपुर, वाराणसी।

Next Story