undefined

दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के लिए यूपी रोडवेज ने बसों का संचालन शुरू किया

दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के लिए यूपी रोडवेज ने बसों का संचालन शुरू किया
X

लखनऊ उत्तर प्रदेश से दिल्ली , राजस्थान और हरियाणा जाने वाले कामगारों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि मार्च से बंद चल रही यूपी रोडवेज की अंतरराज्यीय बस सेवा बहाल हो गई है। फिलहाल यह सेवा दिल्ली के लिए शुरू हुई है लेकिन एक 2 दिनों के भीतर हरियाणा सहित दूसरे राज्यों के लिए भी बसें चलने लगेंगी। कोरोना संक्रमण के चलते बंद की गई दूसरे राज्यों की परिवहन सेवा से लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी। हालांकि कोविड-19 के चलते यूपी रोडवेज ने बस यात्रियों के लिए कड़ी गाइडलाइन जारी की है। दिल्ली जाने वाले बस यात्रियों को पहली बस सुबह 6:00 बजे मिलेगी। वहीं, राजस्थान, हरियाणा के लिए सुबह 11:00 बजे से बसें मिलना शुरू हो जाएगी।

रोडवेज का सफर सुरक्षित बनाने के लिए बसों को रवाना करने से पहले भली-भांति सैनिटाइज किया जाएगा। गंतव्य स्थान से बसों को लखनऊ वापस आने के पहले दोबारा सैनिटाइज किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कंडक्टर को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि क्षमता से अधिक सवारियां किसी दशा में नहीं बैठेंगी। वही, यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद हुई दूसरे राज्यों के लिए परिवहन सेवा दोबारा शुरू होने से यात्रियों को बहुत सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि रोडवेज की बसों में सफर करने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जिन यात्रियों के पास मास्क नहीं होगा उन्हें बस स्टेशन पर मुफ्त मुहैया कराया जाएगा। बस के कंडक्टर और ड्राइवर को भी कोविड-19 से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स उपलब्ध कराया जाएगा।

Next Story