undefined

पूरे महीने ना आएं वाराणसीः डीएम कौशल राज की अपील

एक ट्वीट करते हुए जिलाधिकारी ने लिखा है कि देश विदेश से वाराणसी आने का कार्यक्रम बनाने वाले सभी व्यक्तियों और यात्रियों से अपील है कि वाराणसी में अभूतपूर्व कोविड संक्रमण फैल जाने की वजह से अप्रैल के पूरे महीने में वाराणसी ना आये।

पूरे महीने ना आएं वाराणसीः डीएम कौशल राज की अपील
X

वाराणसी। कोविड-19 का संक्रमण खराब रहते दूसरे लहर में वाराणसी में हर रोज नए मरीजों की संख्या हजार के पार पहुंचने लगी है। ऐसे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लोगों से वाराणसी ना आने की अपील की है।

कोविड से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अलग अलग तरह के नियम बनाए हैं। रात्रि कर्फ्यू जैसे नियम पहले से ही लागू कर दिए गए थे। शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। अब मंदिरों में प्रवेश पर भी कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। हालांकि इन्हें अब भी पूरी तरह बंद नहीं किया गया है। इन तमाम एहतियातों के बावजूद जिले में आज भी 1400 से ज्यादा कोविड के नए मरीज मिले हैं। अब वाराणसी जिले के हालात एकदम नाजुक हो चले हैं। इसे देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से आज एक दिशा निर्देश जारी की गई है। जो कि वाराणसी आने वाले लोगों से जुड़ी हुई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कोई भी व्यक्ति वाराणसी में पूरे अप्रैल महीने मत आए। क्योंकि जिले कोरोना का खतरा बढ़ गया है। एक ट्वीट करते हुए जिलाधिकारी ने लिखा है कि देश विदेश से वाराणसी आने का कार्यक्रम बनाने वाले सभी व्यक्तियों और यात्रियों से अपील है कि वाराणसी में अभूतपूर्व कोविड संक्रमण फैल जाने की वजह से अप्रैल के पूरे महीने में वाराणसी ना आये।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि शहरी प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को शहर में ठहरने के लिए भी शीघ्र कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की व्यवस्था लागू की जाएगी। बता दें कि मंदिरों में प्रवेश के लिए कोरोना जांच की रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही यह शर्त है कि जांच कि रिपोर्ट 72 घंटे पुरानी होनी चाहिए।

Next Story