थानेदार की कुर्सी पर विधायक की वीडियो ने मचाया तहलका
छर्रा के विधायक ठाकुर रावेंद्र पाल सिंह का 39 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
अलीगढ़। थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुकदमा लिखवा रहे भाजपा विधायक की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने विधायक का वीडियो वायरल किया तो सनसनी फैल गई।
जिले के विधानसभा छर्रा के विधायक ठाकुर रावेंद्र पाल सिंह का 39 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एडीजी आगरा और अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि वीडियो में छर्रा विधायक पुलिस स्टेशन अकराबाद में मुकदमा दर्ज कराने गए। अकराबाद थाने के थानेदार ने उन्हें एसएचओ की सरकारी कुर्सी पर बैठया। प्रोटोकॉल में विधायक को एसएचओ की सरकारी कुर्सी पर बैठना नहीं आता। यह अनुचित, असंगत दिखाता है। जन सामान्य में गलत प्रशासनिक संदेश देता है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल इसके बाद से इस पर कमेंट शुरू हो गई। कईयों ने तो विधायक और एसएचओ को कठघरे में खड़ा दिया है।