ग्राम प्रधान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा बाजार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम स्थल से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर बदमाशों ने ग्राम प्रधान की हत्या कर दी।
X
Rishiraj Rahi16 Feb 2021 10:34 AM GMT
लखनऊ। जौनपुर में ग्राम प्रधान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने जौनपुर फैजाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। वहां पुलिस को लाठियां फटकारनी पडी।
जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा बाजार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम स्थल से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर बदमाशों ने ग्राम प्रधान की हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर सराय ख्वाजा थाना है। घटना के बादर उपद्रवी भीड़ ने पथराव किया और पुलिस वालों को खदेड़ दिया। बाद में पुलिस को लाठियां फटकारनी पडीं।
Next Story