गांव गांव मिलेंगे एटीएम, किसान कर सकेंगे लेन-देन
अगले दो माह के अंदर राज्य के सभी पैक्स सहकारी बैकों के एक्सटेंशन काउंटर के रूप में विकसित कर दिया जाएगा। इसके अलावा बतौर बैंकिंग प्रतिनिधि पैक्स एटीएम पर 2500 युवाओं को काम मिलेगा।
लखनऊ। सहकारी बैंकों के माध्यम से बैकिंग करने वाले किसानों तथा ग्रामीणों के बीच काम करने वाली प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स) से अब गांव में ही बैकिंग लेन-देन तथा अन्य सेवाएं मिलेंगी।
इसके लिए प्रदेश भर में 500 पैक्सों को माइक्रो एटीएम मुहैया कराए गए हैं। इसके साथ ही 300 पैक्सों के कंप्यूटरीकरण का काम शुरू हो गया है। सूत्रोें के अनुसार अगले दो माह के अंदर राज्य के सभी पैक्स सहकारी बैकों के एक्सटेंशन काउंटर के रूप में विकसित कर दिया जाएगा। इसके अलावा बतौर बैंकिंग प्रतिनिधि पैक्स एटीएम पर 2500 युवाओं को काम मिलेगा। ये युवा नए एटीएम पर तैनात होंगे, उन्हें 5000 मानदेय मिलेगा और कमीशन भी दिया जाएगा। नाबार्ड ने 500 माइक्रो एटीएम सहकारिता विभाग को दिए हैं। जिनका वितरण इस समय पैक्सों के बीच किया जा रहा है। वहीं विभाग ने 10 करोड़ की लागत से 300 पैक्सों के कंप्यूटरीकरण का काम भी शुरू करा दिया है। पैक्सों पर बैकिंग के लिए अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। सभी पैक्सों को माइक्रो एटीएम तथा कंप्यूटरीकरण की सुविधा से लैस किया जा रहा है। गांवों में बैकिंग की सुविधा मिलने से वह किसान व ग्रामीण जिनका जो सहकारी बैंकों के खाताधारक हैं, उनकी सहुलियतें बढ़ जाएंगी। बैंक से सभी प्रकार के लेन-देन पैक्सों के माध्यम से आसानी से कर सकेंगे और उन्हें शहरों की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।