कोरोना को लेकर बेपरवाह मतदाता, रामपुर में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा
रामपुर में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में फर्जी मतदान के आरोपों को लेकर हंगामा हुआ। एक पक्ष के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने कुछ महिलाओं को रोक लिया और फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया।

लखन। पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज प्रदेश के 18 जिलों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान तमाम स्थानों पर कोविड प्रोटोकाॅल के उल्लंघन की खबरे आ रही हैं। रामपुर में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा भी हुआ।
मतदान के दौरान रामपुर में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में फर्जी मतदान के आरोपों को लेकर हंगामा हुआ। एक पक्ष के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने कुछ महिलाओं को रोक लिया और फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया। बाद में जांच-पड़ताल कर छोड़ दिया गया। उधर हरदोई पंचायत चुनाव के दौरान पहले चरण में हो रहे मतदान के दौरान लोग कोरोना से लापरवाह बगैर मास्क के लाखों लोग वोट डालने के लिये लाइन में लगे हैं। कई जगह सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लम्बी लाइने लग गईं। महिलाओं के साथ ही पुरुषों की भीड़ भी मतदान बूथों के बाहर लग गई। ऐसे में कोरोना की गाइडलाइन कहीं पर भी नजर नहीं आई। प्रत्याशी के बस्तों पर सेनेटाइजर व हैंडवाश का भी अता पता नहीं था। कई प्रत्याशियो के बस्ते पर ये सेनेटाइजर केवल दिखावे के लिए रक्खा था। उसका इस्तेमाल न के बराबर हो रहा था। जब कोई अधिकारी जांच करने पहुंचता था तभी लोग सेनेटाईजर का प्रयोग करने लगते थे। उनके जाते ही फिर अनदेखी शुरू हो गई।
आगरा के शमसाबाद की ग्राम पंचायत लुहेंटा के उप ग्राम थानापुरा में लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार। सुबह से बूथ पर नहीं पड़ा है एक भी वोट। मतदान केंद्र पर चुनाव का बहिष्कार कर महिलाएं और ग्रामीण धरने पर बैठ गए।