undefined

हमने नहीं, पीडिता के परिजनों ने उसे माराः हाथरस कांड के आरोपियों ने एसएसपी को जेल से पत्र लिखकर मांगा न्याय

चर्चित हाथरस कांड के आरोपियों ने एक सनसनी खेज खुलासा करते हुए हाथरस के एसपी को पत्र लिख कर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि संदीप की दोस्ती पसंद ना होने के कारण युवती के घरवालों ने ही उसकी पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

हमने नहीं, पीडिता के परिजनों ने उसे माराः हाथरस कांड के आरोपियों ने एसएसपी को जेल से पत्र लिखकर मांगा न्याय
X

हाथरस। चर्चित हाथरस कांड के आरोपियों ने एक सनसनी खेज खुलासा करते हुए हाथरस के एसपी को पत्र लिख कर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि संदीप की दोस्ती पसंद ना होने के कारण युवती के घरवालों ने ही उसकी पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पत्र में उन्होंने मामले को आॅनर किलिंग जोडते हुए लिखा है कि मुख्य आरोपी संदीप के साथ पीड़िता की मित्रता थी, जो उसके घरवालों को मंजूर हीं थी। इसके चलते पूरा परिवार युवती से नाराज था। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवारवालों ने ही पीड़िता को मारा और आरोप उन पर लगा दिया। जेल से हाथरस एसपी को लिखे गए पत्र में आरोपियों लवकुश, रवि, रामकुरमार उर्फ रामू और संदीप उर्फ चंदू ने बयान पर अपने अंगूठे भी लगाते हुए कहा है कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। उन्हें गलत ढंग से जेल में बंद किया गया है। संदीप का कहना है कि पीड़िता से उसकी दोस्ती थी। उनके बीच कभी-कभी मुलाकात और लगातार फोन पर बात भी होती थी। यह उसके घरवालों को पसंद नहीं था।

उसका कहना है कि घटना के दिन वह उससे खेतों पर मिला था। उस समय उसके साथ उसकी मां और भाई भी थे। पीड़िता के कहने पर वह अपने लौट गया और वहां अपने पिता के साथ पशुओं को पानी पिलाने लगा। कुछ देर बाद गांववालों ने बताया कि पीडिता के भाई और मां ने उसे मारा-पीटा है। पिटाई के कारण उसे गंभीर चोटें आईं, बाद में वह मर गई। उसका कहना है कि उसने कभी भी पीड़िता तो मारा नहीं और न ही कोई गलत काम किया। इस मामले में पीड़िता के भाई और मां ने उन लोगों को झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भिजवाया है। उसने मामले कीजांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।

Next Story