जब हैंड पंप से निकलने लगी शराब
X
नयन जागृति12 Sep 2020 7:54 AM GMT
झांसी। बुंदेलखंड में जहां पेयजल नसीब नहीं होता वहां एक हैंडपंप से शराब निकलती देख अधिकारी ताज्जुब में पड गए।
झांसी में मऊरानीपुर और तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र मे आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई के दौरान उन्होंने पास में लगे एक हैंडपंप को चलाया तो पानी बजाय उससे शराब की धारा निकल पड़ी। छापे के दौरा टीम ने यहां से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और एक भट्ठी के साथ ही साथ 5000 किलोग्राम लहन भी नष्ट किया। अधिकारी तब दंग रह गए जब उन्होंने एक हैंडपंप देखा, जिसमें से पानी की जगह शराब निकल रही थी। झांसी पुलिस ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से शराब तस्करों के उन अड्डों तक पहुंची। जो घने जंगलों में बनाए जाते थे। इन अड्डों पर भी पुलिस को बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद करने में सफलता मिली।
Next Story