पत्नी छोड गई तो चार साल की बेटी की हत्या कर छह घंटे शव लेकर घूमता रहा पिता
आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी तीन साल के बेटे के साथ उसे करीब बीस दिन पहले छोड़कर कहीं चली गई है। गुरुवार दोपहर उसकी बेटी लगातार अपने भाई और मां को याद कर रो रही थी। चुप नहीं होने पर उसने गुस्से में उसका गला दबा दिया।
गाजियाबाद। पत्नी तीन साल के बेटे को लेकर और बेटी को छोडकर चली गई। टेंपों चालक बाप उसे रोते चुप नहीं करा सका तो उसने अपनी चार साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी और उसके शव को छह घंटे तक टेंपो में लेकर घूमता रहा। शाम को उसके भाई की सूचना पर आरोपी को पकड़ लिया गया।
सूत्रों के अनुसार मूलरूप से सुल्तानपुर के बेगराजपुर कूरेभार का रहने वाला वासुदेव गुप्ता खोड़ा की नेहरू गार्डन काॅलोनी में रह रहा है और टेंपो चलाता है। आरोपी की पत्नी स्पा सेंटर में काम करती थी। करीब 20 दिन पहले आरोपी की पत्नी तीन साल के बेटे को लेकर घर छोड़कर चली गई। इस दौरान चार साल की बेटी अदिति पिता के पास थी। गुरुवार दोपहर में अदिति अपने भाई और मां को याद कर रो रही थी। आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी तीन साल के बेटे के साथ उसे करीब बीस दिन पहले छोड़कर कहीं चली गई है। गुरुवार दोपहर उसकी बेटी लगातार अपने भाई और मां को याद कर रो रही थी। चुप नहीं होने पर उसने गुस्से में उसका गला दबा दिया। उसके बाद शव को टेंपो में ही रखकर अपनी पत्नी की तलाश कर रहा था। शाम को उसके भाई को मामले का पता चला तो उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया।