undefined

योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ बदरीनाथ धाम में किए दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ में खराब मौसम की वजह से सोमवार को बदरीनाथ धाम नहीं आ सके थे।

योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ बदरीनाथ धाम में किए दर्शन
X

बदरीनाथ। सोमवार को केदारनाथ दर्शन के बाद बर्फबारी में फंसने के बाद देर शाम गोचर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचकर धाम में विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी धाम के दर्शन किए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ में खराब मौसम की वजह से सोमवार को बदरीनाथ धाम नहीं आ सके थे। योगी ने गत दिवस केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में भाग लिया था। सोमवार को बर्फबारी और बारिश के बाद आज उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहा। बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चारों धामों में आज धूप खिली रहने के कारण मौसम सुहावना बना रहा। बारिश व बर्फबारी रुकने के बाद प्रशासन के साथ स्थानीय निवासियों ने भी राहत की सांस ली है।

Next Story