योगी को फिर जान से मारने की मिली धमकी
डायल 112 के प्रभारी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जांच में पता चला है कि धमकी देने वाला शख्स आगरा का है।
लखनऊ। अज्ञात शख्स द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जाने मारने की धमकी दी गई है। डायल 112 पर आए मैसेज में सीएम योगी को अपशब्द भी कहा गया है।
इसे लेकर डायल 112 के प्रभारी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जांच में पता चला है कि धमकी देने वाला शख्स आगरा का है। आगरा पुलिस को सूचना दी गई है। इसके आधार पर आगे जांच की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री के नाम पर डायल 112 के कंट्रोल रूम पर तीन बार धमकी दी जा चुकी है। पहले 21 मई को सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी भी यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में एक वाॅट्सएप मैसेज के जरिए मिली थी। मैसेज में लिखा है कि श्सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। वह एक वर्ग की जान का दुश्मन है। आरोपी कमरान को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया था।