- जनपद न्यायधीश ने किया परिवर्तन की धारा पुस्तक का विमोचन
- गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?
- जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में
- ड्रीम प्रोजेक्ट लटकाने पर जेई को चेयरपर्सन का नोटिस
- आपत्तिजनक पोस्ट पर सपा नेता गिरफ्तार
- सुपरटेक के ट्विन टावर गिराने का काम स्थगित
- शाहीन बाग के उद्यमी भाईयों संग मुजफ्फरनगर में ठगी
- आजम खां को आदतन अपराधी और भू माफिया बता सुप्रीम कोर्ट में जमानत का विरोध
- जितेन्द्र नारायण त्यागी को तीन माह की अंतरिम जमानत
- ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का समय मांगा
योगी की फ्लाप पिक्चर उतरने वाली हैः अखिलेश यादव
फिल्म सिटी बनाने की घोषणा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे पर एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे पर एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। इधर बैठक से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि उनके कार्यकाल के एक और प्राॅजेक्ट को योगी सरकार अपना बताकर फीता काटने की तैयारी में है।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट किया, अब सपा काल की फिल्म सिटी का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कैंची लेकर फीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब न तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है, न ही कोई डाॅयलाग। उनकी फ्लाॅप पिक्चर उतरने वाली है क्योंकि प्रदेश की असली तस्वीर बनाने वालों की एडवांस बुकिंग हो गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस बैठक में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बाॅलीवुड के कई नामी चेहरे जुड़ेंगे। करीब 25 हस्तियों को पत्र लिखकर आमंत्रित किया गया हैं। इसमें रजनीकांत और उनकी बेटी सौंदर्या भी वीसी के जरिये शामिल होंगी। फिल्म निर्माता सुभाष घई, डेविड धवन, नितिन देसाई, अशोक पंडित, विवेक अग्निहोत्री, भूषण कुमार, मनोज मुंतजिर, मधुर भंडारकर, परेश रावल, अनुपम खेर, उदित नारायण, अनूप जलोटा, कैलाश खेर, राजू श्रीवास्तव जैसी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।