अंडरपास में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत
युवक पानी में डूब रहे बच्चे को बचाने के लिए अंडरपास के अंदर कूदा लेकिन खुद गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया।

X
नयन जागृति28 Aug 2020 10:06 AM GMT
गाजियाबाद। विजय नगर से जोड़ने वाले गौशाला अंडरपास में बारिश के बाद भरे पानी में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। अडरपास में बारिश का पानी भरा हुआ था जिसमें डूबने के कारण मौत हुई है। युवक पानी में डूब रहे बच्चे को बचाने के लिए अंडरपास के अंदर कूदा लेकिन खुद गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक 10 वर्षीय अज्ञात लड़का नहाने के लिए पानी में उतर था। उसे डूबता देख कैला खेड़ा का रहने वाला गुल्लू पुत्र सोनी पानी मे उतर गया।
Next Story