यूपी मैं बारिश से जीवन बदहाल चांदपुर की गली में लोगों ने चलाई नाव
X
नयन जागृति19 Aug 2020 12:22 PM GMT
उत्तर प्रदेश मैं बारिश के कारण जहां नदियों में उफान से बाढ़ के हालात हैं वही यूपी के जिलों में शहर से देहात तक बारिश ने जनजीवन बदहाल कर दिया है शहर की गलियां हो या गांव की सड़कें जल निकासी अवरुद्ध होने के कारण घर और बाहर जलभराव बड़ी समस्या बना है बिजनौर जनपद के कस्बा चांदपुर से लोगों ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल की है इसमें गली में हुए जलभराव पर हास्यास्पद कटाक्ष करते हुए लोगों ने गली में नाव चलाई
Next Story