लालकिले की ओर बढते किसानों व पुलिस के बीच भिड़ंत: पथराव, लाठीचार्ज व आंसू गैस

Update: 2021-01-26 08:24 GMT

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच जमकर उपद्रव के बाद तनाव बढ़ गया है। पथराव और लाठीचार्ज के बीच दिलशाद गार्डन और झिलमिल मेट्रो स्टेशनों के बीच जीटी रोड पर पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर ही पंक्चर करके वहां खड़े कर दिए।

दिल्ली किसान लाल किला और दिल्ली के सेंटर आइटीओ तक पहुंच गए ट्रेक्टर सवार किसानों की पुलिस के साथ तीखी झड़पों के बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़ी। पुलिस की जीप व बसों पर पथराव किया गया है । 11 मेट्रो स्टेशन बन्द कर दिए गए हैं । इंडिया गेट की तरफ बढ़ रहे किसान जानकारी के मुताबिक काफी आगे पहुंच गए । आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार 26 जनवरी के मौके पर देश की राजधानी में इतनी बड़ी अराजकता का नजारा देखने को मिल रहा है। किसान आंदोलन के उग्र होने के बाद दिल्ली के मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं । ट्रैक्टर मार्च से दिल्ली ट्रैफिक बुरी तरह जाम हो गया है । मुंह पर कपड़ा बांधकर पत्थरबाजी और लगातार भयावह रफ्तार से ट्रैक्टर चला कर पुलिसकर्मियों को कुचलने और मारने की कोशिश उपद्रवी कर रहे हैं। ये आंदोलन नहीं, हिंसा की सोची-समझी साजिश है, जिसकी पूरी तैयारी करके आए थे उपद्रवी। ये आंदोलनकारी पुलिस को गोलीबारी के लिए पूरी तरह उकसा रहे हैं।

Similar News