दिल्ली-NCR समेत हरियाणा के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 दर्ज
दिल्ली-NCR: गुरुवार शाम को दिल्ली-NCR समेत हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। अचानक आए इन झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए, लेकिन इस दौरान धरती के हिलने की वजह से डर का माहौल बन गया।