CUET 2025 में “अचीवर्स एकेडमी” के विद्यार्थियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन

गांधी कॉलोनी स्थित संस्थान के छात्रों ने 99.94 तक Percentile प्राप्त कर मुज़फ्फरनगर का नाम किया रोशन;

Update: 2025-07-10 08:05 GMT

मुज़फ्फरनगर। हाल ही में घोषित CUET 2025 (Common University Entrance Test) के परिणामों में गांधी कॉलोनी स्थित "अचीवर्स एकेडमी" के विद्यार्थियों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एकेडमी के विद्यार्थियों ने न केवल गणित विषय में बल्कि जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (General Aptitude Test) में भी उच्चतम प्रतिशताइल प्राप्त कर जिले व माता-पिता का नाम गौरवान्वित किया है। एकेडमी के निदेशक श्री सौरभ आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष CUET में एकेडमी के कई विद्यार्थियों ने 97 से अधिक Percentile प्राप्त किए हैं, जिनमें से 6 छात्रों ने 99 Percentile से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

गणित में अद्वितीय प्रदर्शन:

मोहित रहेजा – 99.94 Percentile

आन्या अग्रवाल – 99.80 Percentile

जूही मित्तल – 99.76 Percentile

अदिति गर्ग – 98.80 Percentile

आर्यन शर्मा – 98.40 Percentile

नन्दिनी गोयल – 98.23 Percentile

एंजल शर्मा – 98.20 Percentile

इसके अतिरिक्त कई अन्य छात्रों ने गणित में 97 Percentile से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में भी शानदार सफलता:

मोहित रहेजा – 99.89 Percentile

जूही मित्तल – 99.55 Percentile

आन्या अग्रवाल – 99.30 Percentile

विनीत – 98.20 Percentile

अदिति गर्ग – 98.10 Percentile

सौरभ आर्य ने बताया कि छात्रों की यह सफलता कठिन परिश्रम, सुनियोजित मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रतिभाशाली छात्रों ने भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अपना प्रवेश सुनिश्चित किया है, जो कि एकेडमी व जिले दोनों के लिए गर्व की बात है। एकेडमी द्वारा विद्यार्थियों की सफलता के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सफल छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यापकों ने छात्रों को आगे के करियर मार्गदर्शन के लिए प्रेरित किया और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। सौरभ आर्य ने अंत में कहा, “हमारा उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि छात्रों को आत्मविश्वास के साथ जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। यह सफलता उसी सोच का परिणाम है।

Similar News