MUZAFFARNAGAR-किराये के बंद मकान में मिले बुजुर्ग दंपति के शव, हड़कम्प
बेटे की मौत और अकेलेपन से आहत पति-पत्नी ने ज़हर खाकर दी जान, शव से पास मिली सल्फास;
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग दंपति की लाशें उनके किराये के मकान में संदिग्ध हालात में पाई गईं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, दंपति ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है।
मृतकों की पहचान अशोक गोयल पुत्र ब्रजमोहन गोयल ;उम्र लगभग 65 वर्षद्ध और उनकी पत्नी पुष्पा गोयल ;उम्र लगभग 60 वर्षद्ध के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से मुज़फ्फरनगर जनपद के ही बिलासपुर गांव के निवासी थे। कुछ समय पहले वे अपने गांव से शहर के नई मंडी स्थित बिन्दल मार्केट के पीछे स्थित पाटिया में शिव होटल के मालिक राकेश कुमार के मकान में किराये पर रहने आए थे। बताया जा रहा है कि यह दंपति पिछले कुछ वर्षों से अपने परिवार से अलग-थलग, अकेले जीवन व्यतीत कर रहा था। सूत्रों के अनुसार, दंपति के दो बेटे थे, जिनमें से एक की कुछ वर्ष पूर्व एक सड़क हादसे में मृत्यु हो चुकी थी। दूसरा बेटा नोएडा में अपने परिवार के साथ रहता है और अक्सर फोन पर संपर्क में रहता था। बेटे की मौत के बाद से दंपति मानसिक अवसाद में चले गए थे। अकेलेपन और सामाजिक दूरी ने उनकी मनोदशा को और भी कमजोर बना दिया था। पड़ोसियों के अनुसार, वे अक्सर गुमसुम रहते थे और किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे।
गुरुवार की रात को दंपति सामान्य अवस्था में दिखे थे। मकान मालिक राकेश कुमार ने बताया कि रात में कोई विशेष हलचल नहीं थी, लेकिन शुक्रवार सुबह जब दरवाजा देर तक नहीं खुला और अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो उन्होंने संदेह होने पर दरवाजा खटखटाया। जब कोई उत्तर नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नई मंडी पुलिस और मकान मालिक ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया, तो अंदर का दृश्य बेहद भयावह था। दोनों पति-पत्नी मृत अवस्था में पड़े हुए थे। पास में सल्फास की गोलियों के खाली पत्ते मिले। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि मौके से सल्फास की गोलियां बरामद की गई हैं। प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। बुजुर्ग दम्पति को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिए गए हैं, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके।
पुलिस ने नोएडा में रहने वाले बेटे को इस दुखद घटना की सूचना दे दी है। पुत्र ने बताया कि वो सुबह से ही लगातार फोन कर रहा था, लेकिन अशोक गोयल ने फोन रिसीव ही नहीं किया तो उसने मकान मालिक को फोन कर जानकारी दी और घर जाकर जांच करने के लिए कहा था। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दंपति न केवल मानसिक अवसाद से जूझ रहे थे, बल्कि आर्थिक स्थिति भी खराब थी। गांव से शहर आने के बाद वे किसी रोजगार या पेंशन पर निर्भर नहीं थे। मकान मालिक के अनुसार, किराया भी अक्सर देर से दिया जाता था। माना जा रहा है कि मानसिक और आर्थिक दोनों परेशानियों ने मिलकर इस आत्मघाती कदम को जन्म दिया।