15 दिन की शादी-गैर सम्प्रदाय के प्रेमी संग भागी नई नवेली दुल्हन
डेढ़ लाख के जेवर और 50 हजार नकदी भी ले उड़ी, विधवा मां ने दर्ज कराया मुकदमा;
मुजफ्फरनगर। एक विधवा महिला ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कराई। शादी के 15 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन मां और परिवार की इज्जत को तार-तार करते हुए अपने गैर सम्प्रदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गई। ये दुल्हन अपने घर से जेवर और नकदी लेकर गई है। विधवा मां ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए अपनी बेटी की बरामदगी की मांग पुलिस से की है।
थाना रतनपुरी क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने पुलिस से शिकायत की है। महिला ने अपनी तहरीर में बताया कि उसने अपनी 19 साल की बेटी की शादी करीब 15 दिन पहले बागपत के निवासी सुहैल के साथ धूमधाम से की थी। शादी के बाद नई नवेली दुल्हन अपने मायके में मिलने के लिए आई हुई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि नौ जुलाई की रात्रि को गांव का ही रहने वाला शानू पुत्र प्रवीण कुमार उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है। दुल्हन घर से जाते समय करीब डेढ़ लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये नकद भी ले गई है। महिला ने बताया कि जानकारी होने के बाद वो शाम के समय अपने पुत्री का पता लगाने के लिए शानू के घर गई तो वहां उसका भाई विनीत भी फरार मिला और उसके परिजनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और तलाशने में भी कोई मदद नहीं की। इससे संदेह है कि इसमें सभी परिजनों का हाथ शामिल है। महिला ने पुलिस से बेटी को बरामद कराने और युवक तथा उसके परिजनों पर कार्यवाही करने की मांग की है। थानाध्यक्ष रतनपुरी ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी युवक शानू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
गौसेवक पर हमले को लेकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। चरथावल के ग्राम रोनी हरजीपुर में गौसेवक अजय कुमार पर कुछ युवकों द्वारा किये गये हमले में घायल के भाई उपेन्द्र सिंह पुत्र शिल्लु कुमार की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपियों को नामजद करते हुए आठ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।उपेन्द्र ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई अजय ग्राम प्रधान द्वारा बनाये गये व्हाटसएप गु्रप से जुड़ा हुआ है और गौसेवक के रूप में काम करता है। इसी गु्रप पर आई सूचना के कारण वो नहर पर मन्दिर परिसर में गौ माता के क्रिया-कर्म के लिए पहंुचा था, वहां से वापस लौटते समय पहले ही खड़े राहुल पुत्र सुरेश, अजय पुत्र धीर सिंह, विकास पुत्र राजेन्द्र सिंह, शिवम पुत्र प्रताप सिंह और विक्रांत पुत्र जयविन्द्र निवासीगण रोनी हरजीपुर तथा सागर निवासी कुरथल अपने 7-8 अज्ञात साथियों के साथ खड़े हुए थे और अचानक ही जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि हमलावर राहुल गोली मारने के मामले में कई बार जेल जा चुका है और वर्तमान में भी जमानत पर बाहर आया हुआ है। चरथावल एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।