सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज
मन्सूरपुर थाने में हिन्दूवादी संगठन के नेता ने नावला निवासी युवक के खिलाफ दी शिकायत;
मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट में गलत टिप्पणी करने पर हिंदूवादी नेता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में कार्यवाही शुरू कर दी है।
मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर बोपाडा निवासी डॉ. कपिल कुमार पुत्र हरबीर सिंह ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 जुलाई को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक विवादित पोस्ट देखी। इसमें एक युवक सनातन धर्म के देवी देवताओं को लेकर अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। इस पोस्ट में युवक की हरकत से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। डॉ. कपिल ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष डॉ. कपिल कुमार ने सोशल मीडिया पर देवी देवताओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी वाली पोस्ट करने की शिकायत की है। इसमें जांच कराई गई तो पता चला कि पोस्ट करने वाला युवक दीपक कुमार निवासी ग्राम नावला है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बुजुर्ग समाजसेविका को जबरन कमरे से निकाल डाल दिया ताला
थाना ककरौली क्षेत्र के गांव बेहडा सादात में एक बुजुर्ग समाजसेविका को उसके पुश्तैनी मकान के कमरे से जबरन निकालकर ताला डाल दिया गया है। 65 साल की डॉ. मासूमा खातून ने बताया कि वो सेवानिवृत्त स्टूडेंट काउंसलर हैं और वर्तमान में समाजसेवा में सक्रिय हैं। मासूमा ने बताया कि उसके माता-पिता और भाईयों व बहन का देहान्त पूर्व में हो चुका है, वर्तमान जीवन में वो अकेली है और गांव बेहडा सादात में पुश्तैनी जमीन पर खेती कराने के लिए आती जाती रहती है। यहां उसको पुश्तैनी मकान संख्या 833 में एक कमरा मिला है, वहां वो किचन और शौचालय का निर्माण कराना चाहता है। वो अपने चालक गांव निवासी जहीर हैदर उर्फ बबलू तथा नौकर खलील पुत्र हमीद निवासी खुजैडा के साथ 9 जुलाई को अपने कब्जे वाले कमरे में बैठी थी। डॉ. मासूमा का आरोप है कि इसी बीच वसीमा और नवेद वहां आये तथा उन्होंने गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध किया तो मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भगाने लगे। आरोप है कि वसीमा व नवेद ने मकान छोड़कर चले जाने के लिए कहा ताला लगाकर चाबी ले गये। बुजुर्ग समाजसेविका की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।