जनसमस्या समझने ग्राउंड जीरो पर उतरीं मीनाक्षी स्वरूप
शहर के तीन वार्डों में किया टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण, जनता के साथ किया सीधा संवाद;
मुजफ्फरनगर। शहर में दो बार हुई भारी बरसात के बाद जल भराव के कारण बिगड़ते हालातों के बीच नगरपालिका परिषद् की ओर से लगातार जल निकासी की बाधाओं को दूर करने का काम किया जा रहा है। ऐसे में शनिवार को दूसरी बार पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप पूरे दलबल के साथ ग्राउंड जीरो पर उतरीं और जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को समझा तथा मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के लिए काम करने के निर्देश दिये। जनता ने नालों और सीवर की सफाई कराने की मांग की, तो पालिका अध्यक्ष ने अधिकारियों से फील्ड में ही जवाब तलब करते हुए पूर्व के आदेशों के अनुपालन में रिपोर्ट तलब की है।
नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने शनिवार को शहर के वार्ड संख्या 15, 21 और 34 के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों रामपुरी, लद्दावाला नई बस्ती, शाहबुदीनपुर, एकता विहार रूड़की रोड आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, सभासदों और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह व अधिकारियों सहित करीब तीन घंटे तक जनता के बीच रहीं और गली-गली पैदल भ्रमण करते हुए उन्होंने लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी जुबानी ही समस्याओं को समझने का प्रयास किया। रामपुरी में आरएसडी पब्लिक स्कूल वाली गली में पालिका की भूमि की गहराई को लेकर लोगों ने उसका भराव कराने की मांग की तो वहीं सीवर और नालों की सफाई, कई स्थानों पर टूटी और क्षतिग्रस्त सड़कों तथा नालियों के निर्माण की आवश्यकता को उनके सामने रखा। पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को तलब करते हुए जनसमस्याओं को समझने मुख्य रूप से जल निकासी को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। साथ ही पूर्व के निर्देशों के अनुपालन को लेकर भी जवाब तलब करते हुए लापरवाही पर कड़ी नाराजगी भी जाहिर की।
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि 29 जून की रात को बारिश के बाद हमने पूरी टीम के साथ शहर की समस्या को समझने के लिए 30 जून की सुबह निरीक्षण किया था। इस दौरान जो समस्या सामने आई उनको निस्तारित करने के लिए निर्देश दिये गये। इसी कड़ी में आरएसडी पब्लिक स्कूल वाली गली पर पुलिस को तोड़कर नई पुलिया का निर्माण कराया गया है। यहां पालिका की भूमि के गहराई में जाने के कारण गडढा बनने पर हमने तत्काल ही निर्देश दिये हैं कि उसका भराव कराकर सड़क के समतल किया जाये, ताकि जल भराव में जनहानि की संभावना को क्षीण किया जा सके। इसके साथ ही यहां पर तत्काल ही सीवर सफाई के लिए टीम को लगाया गया। नाला और सीवर निर्माण के साथ ही सड़क और नाली निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए स्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिये। यहां पर एक नाला जो जल निकासी के लिए तोड़ा गया था, उसको निर्मित कराया जा रहा है। नालों की दोबारा सफाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को नालों में गन्दगी और गोबर बहाने वालों के साथ ही नालों पर अतिक्रमण कर सफाई को बाधित करने वालों के खिलाफ चालान कर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये।
मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि शहर की जल निकासी को हमने बेहतर बनाने का प्रयास लगातार किया है। सीवर लाइनों की सफाई मैनुअली नहीं की जा सकती है, ऐसे में पालिका सुपर शोकर मशीन खरीदने की तैयारी कर रही है। जिस पर करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस मशीन के आने के बाद सीवरों की सफाई कराई जाये। छह माह से नाला गैंग लगाकर नालों की सफाई लगातार कराई जा रही है। ऐसे में जनता को भी अपने नागरिक दायित्व निभाते हुए पालिका को सहयोग करना होगा। नालों में या सड़कों पर कूड़ा करकट न फैंके, व्यापारी भी अपनी दुकानों का प्लास्टिक वेस्ट, थर्माकोल आदि नालों में न डालें तो जल निकासी और भी बेहतर होगी। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता विकल्प जैन, मनोज शर्मा लैमन, मालती शर्मा, सभासद मनोज वर्मा, रजत धीमान, सुनीता, शहजाद चीकू, मोहित मलिक, हसीब राणा, प्रमोद कुमार, हनी पाल, अमित पाल, पूर्व सभासद अशोक वर्मा के अलावा पालिका के एनएसए डॉ. अजय प्रताप शाही, एई जल सुनील कुमार, एई निर्माण नैपाल सिंह, जेई जल जितेन्द्र कुमार, धर्मवीर सिंह, जेई निर्माण कपिल कुमार, राजीव सोनकर व सीएसएफआई योगेश गोलियान आदि मौजूद रहे।