दस साल रहे पुलिस कांस्टेबल और अब बने एसीपी

Update: 2021-05-27 02:40 GMT

नई दिल्ली। है ना गजब। दिल्ली पुलिस के एसीपी फिरोज आलम, कभी कॉन्स्टेबल फिरोज आलम के नाम से पहचाने जाते थे। 10 साल की नौकरी के दौरान अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने पिछले साल यूपीएससी की परीक्षा पास की। उन्हें अपना पसंदीदा दानिप्स काडर भी मिल गया, जिसके बाद वह दिल्ली पुलिस में ही एसीपी बन गए हैं। वह पूरी मेहनत और लगन के साथ ट्रेनिंग लेने में जुट गए हैं।

फिरोज ने बताया कि दिल्ली के झड़ौदा इलाके में स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में 1 अप्रैल से उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई है। यह अगले साल मार्च तक चलेगी। फिर उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा और उसके बाद बतौर एसीपी फाइनल पोस्टिंग मिलेगी। हालांकि दानिप्स काडर में चुने जाने के साथ ही एसीपी रैंक पर उनकी नियुक्ति भी पक्की हो गई है। फिरोज ने बताया कि यूपीएससी देने वाले सभी प्रतिभागियों की तरह उनकी भी पहली चॉइस आईएएस और आईपीएस ही थी। उसके बाद आईआरएस और फिर दानिप्स सर्विसेज को प्राथमिकता दी थी। उनकी रैंकिंग के आधार पर उन्हें दानिप्स काडर मिल गई।

Similar News