जल्द लागू किया जाएगा सीएए: जेपी नड्डा

Update: 2020-10-19 17:34 GMT

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) जल्द ही लागू किया जाएगा । पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से सीएए की प्रक्रिया में कुछ देरी हुई लेकिन जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आप सभी लोगों को सीएए का फायदा मिलेगा। यह संसद में तो पास हो चुका है। कोरोना की वजह से इसे लागू करने में देरी हो गई। अब जैसे-जैसे स्थिति सुधर रही है, वैसे ही नियम भी तैयार हो रहे हैं। बहुत जल्द सीएए लागू हो जाएगा।' उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी की मूल नीति है- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास।

दूसरी पार्टियों कि नीति है- भेद डालो, समाज को बांटो, अलग-अलग करके रखो, अलग-अलग मांग करो और राज करो। उन्होंने कहा कि ममता जी की सरकार ने किसान सम्मान निधि को बंगाल में लागू नहीं होने दिया। बंगाल के 76 लाख किसानों को इससे वंचित रखा गया है। ऐसा ही आयुष्मान भारत योजना के साथ भी किया गया। अब जब समझ में आ गया तो हर समाज को जोड़ने के लिए फुसलाने का प्रयास हो रहा है। ये वो लोग हैं जो केवल सत्ता के लिए वोटबैंक की राजनीति करते हैं।

Tags:    

Similar News