वैश्य समाज भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ः कपिल देव

वैश्य समाज की एकता, सामाजिक योगदान एवं आर्थिक सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए;

Update: 2025-05-05 09:24 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।

Full View

देहरादून केएमएस ग्राउंड, कम्फर्ट होटल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में सम्मिलित होकर यूपी सकरार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सभा को संबोधित कर वैश्य समाज की एकता, सामाजिक योगदान एवं आर्थिक सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि वैश्य समाज भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ रहा है। व्यापार, उद्योग, शिक्षा और सेवा के माध्यम से इस समाज ने देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने समाज से आह्नान करते हुए कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें कि एक सशक्त, समावेशी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता और अधिक सशक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज के देशभर से आए प्रतिनिधियों से संवाद करना अत्यंत प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, रविकांत गर्ग, आलोक गुप्ता, दीपक सिंघल, रामगोपाल गुप्ता, पराग गुप्ता, अजय गुप्ता, दिनेश अग्रवाल आदि वैश्य समाज के गणमान्य मौजूद रहे।

Similar News