यूपी में 19 हजार पदों पर भर्तियां

Update: 2020-11-17 04:40 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने 18912 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आने वाले महीनों में इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनमें से सबसे ज्यादा पद सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी और फायर ऑफिसर सेकेंड ऑफिसर के हैं। जबकि 1329 पद पुलिस सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स), पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) के पद हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने स्पष्ट किया कि जेल वार्डर, फायरमैन व कांस्टेबल घुड़सवार की सीधी भर्ती 2016 के 5805 पदों पर भर्ती से संबंधित परीक्षा 19 व 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो शाखा मेंप्रिंसिपल ऑपरेटर, प्रिंसिपल ऑपरेटर (मेकैनिकल), असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप इम्प्लॉयी की सीधी भर्ती 2020 के 2244 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एक्जीक्यूटिव बॉडी के चयन की प्रक्रिया चल रही है।

Similar News