दस मिनट में यूपी बार्डर से कश्मीरी गेट पहुंचेंगे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फ्लाई ओवर का उद्घाटन करते हुए दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 303 करोड़ का फ्लाईओवर 250 करोड़ रुपये में बनाकर तैयार हुआ है।

Update: 2020-10-24 09:22 GMT

नई दिल्ली। यूपी सीमा से कश्मीरी गेट और आईएसबीटी का सफर अब दस मिनट में पूरा होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीलमपुर से लेकर शास्त्री पार्क तक बनाए गए नए फ्लाईओवर का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फ्लाई ओवर का उद्घाटन करते हुए दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 303 करोड़ का फ्लाईओवर 250 करोड़ रुपये में बनाकर तैयार हुआ है। इसके निर्माण में दिल्ली की जनता के 53 करोड़ रुपए बचाए हैं। उन्होंने कहा कि ये फ्लाईओवर 303 करोड़ रुपये में बनना था और इसे 250 करोड़ में पूरा कर दिया। इस तरह इसके निर्माण में 53 करोड़ रुपये बच गए। पिछले 70 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ कि सरकारी काम की लागत कम में हो जाएं।

Similar News