झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 मासूमों की मौत, 28 घायल

Update: 2025-07-25 07:31 GMT

राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा भारी बारिश के दौरान अचानक ढह गया, जिसमें 7 बच्चों की मौत हो गई और 28 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।


यह हादसा उस वक्त हुआ जब कक्षा 7वीं के 35 छात्र एक क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे थे। अचानक तेज बारिश के बीच छत और दीवार भरभराकर गिर पड़ी। सभी बच्चे मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद शिक्षकों और ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और बच्चों को बाहर निकाला।


मनोहरथाना अस्पताल के डॉक्टर कौशल लोढ़ा ने बताया कि 35 घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 5 की पहले ही मौत हो चुकी थी। बाद में 11 गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान एक और मासूम ने दम तोड़ दिया। देर रात एक और बच्चे की मौत की पुष्टि हुई।

पीएम मोदी और मुख्यमंत्री का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी घटना को "बेहद दुखद" बताया है और आज मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने की संभावना जताई है।

Similar News