भारत-ब्रिटेन FTA: पीएम स्टार्मर बोले - आर्थिक विकास और रोजगार के लिए बड़ी जीत
लंदन/नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रस्तावित ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement - FTA) को ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था और रोजगार के लिहाज़ से एक बड़ी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे।
स्टार्मर ने अपने आधिकारिक निवास चेकर्स में प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाली द्विपक्षीय वार्ता से पहले एक बयान जारी कर कहा कि FTA के तहत कपड़े, जूते और खाद्य उत्पाद जैसे रोजमर्रा के सामान सस्ते हो जाएंगे क्योंकि इन पर लगने वाले टैरिफ (कर) में कटौती की जाएगी। इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी।
क्या है इस समझौते में खास?
प्रधानमंत्री स्टार्मर ने बताया कि इस समझौते के तहत करीब 6 बिलियन पाउंड (लगभग 63,000 करोड़ रुपये) के निवेश और व्यापारिक सौदों पर सहमति बनी है। इसका लाभ दोनों देशों को होगा:
भारतीय कंपनियां ब्रिटेन में अपना विस्तार करेंगी। ब्रिटिश कंपनियों को भारत में नए अवसर मिलेंगे। दोनों देशों के बीच टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग, और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा।