स्वच्छता के पैमाने पर सुधरे मुजफ्फरनगर के शहर, बुढ़ाना यूपी में नम्बर-2

Update: 2020-08-20 15:13 GMT

मुजफ्फरनगर। स्वच्छता के पैमाने पर जनपद के शहर और टाउन एरिया क्षेत्रों में निखार आया है। यूपी में बुढ़ाना नगर पंचायत को जहां दूसरा स्थान मिला है, वहीं खतौली और मुजफ्फरनगर पालिकाओं ने भी अपनी रैंकिंग में छलांग लगाई है। वहीं पुरकाजी नगर पंचायत भी यूपी में टाॅप-20 में शामिल होने के कारण मुजफ्फरनगर की स्थिति कोरोना काल से प्रभावित इस स्वच्छ सर्वेक्षण में ठीकठाक ही कही जा सकती है।

प्राप्त समाचार के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का आज रिजल्ट घोषित हुआ। देश के सभी निकायों के आज स्वच्छता रैंकिंग का रिजल्ट घोषित हुआ है, जिसमें पूरे राज्य में नगर पंचायत बुढ़ाना को दूसरा स्थान एवं जोन में तीसरे नंबर पर एवं नगर पंचायत पुरकाजी राज्य स्तर पर 20वां स्थान एवं जोन में 26वां स्थान प्राप्त कर जनपद की शोभा बढ़ाई है नगरपालिका खतौली एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर पिछले सालों से बेहतर स्थान प्राप्त किया है। मुजफ्फरनगर पालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में 371वां स्थान मिला था, जबकि इस बार मुजफ्फरनगर पालिका ने अपनी रैंकिंग में सुधार लाते हुए 214वां स्थान राष्ट्रीय स्तर पर पाया है। वहीं यूपी में 33वां स्थान हासिल किया है। जबकि खतौली पालिका ने राष्ट्रीय स्तर पर 37वां स्थान हासिल किया है। जबकि यूपी में इस पालिका को स्वच्छता के पैमाने पर 24वां स्थान दिया गया है।

Similar News