अग्रोहा धाम के लिए यात्रा का आयोजन

प्रदेश सचिव व भाजपा नेता निधिशराज गर्ग ने सभी को यात्रा के लिए तिलक करके विदा किया;

Update: 2023-10-09 10:39 GMT

श्री वैश्य कुटुंब सेवा समिति जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में हिसार हरियाणा स्थित अग्रोहा धाम के लिए संगठन की एक विशाल यात्रा का आयोजन किया प्रातः यात्रा भोपा रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा से प्रारंभ हुई और 2 दिन के लिए अग्रोहा के लिए प्रस्थान हुई। यात्रा का नेतृत्व प्रदेश संयोजक पवन सिंघल ने किया। यात्रा में प्रदेश सचिव निधिशराज गर्ग ने सभी को तिलक करके विदा किया।

यात्रा के चैयरमेन डा. नितिन जैन एवं अंकित गोयल रहेंगे। यात्रा के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल रहेंगे। यात्रा में प्रमुख रूप से राजकुमार अग्रवाल, पवन सिंघल, प्रमोद मित्तल, डा. नितिन जैन, शलभ गर्ग, मोहित अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अंकित गोयल, राजीव गुप्ता, मनोज मित्तल, नितिन संगल, विनय अग्रवाल, अमित तायल, मोहित सिंघल व अमित गर्ग प्रमुख रूप से परिवार सहित भागीदारी की। यात्रा अग्रोहा होते हुए कुरुक्षेत्र में प्रभु कृष्ण की गीता उपदेश स्थल पर पूर्ण होगी। अग्रोहा में मंगलवार की प्रातः मां लक्ष्मी की आरती का विशेष आयोजन भी रखा गया है। संगठन परिवार ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Similar News