MUZAFFARNAGAR-थाने में सिपाही ने अधिवक्ता से मांगी रिश्वत
पासपोर्ट सत्यापन के लिए जानकारी करने पहुंचा था अधिवक्ता, एसएसपी से की शिकायत;
मुजफ्फरनगर। शहर के एक थाने के मुंशी पर अधिवक्ता ने जानकारी देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वरिष्ठ अधिवक्ता ने भ्रष्ट मुंशी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर सजा दिलवाये जाने की मांग की हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता मुनीर आलम ने बताया कि वह शहर के थाना खालापार में पासपोर्ट की जानकारी करने के लिए गये थे। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने के मुंशी सिपाही सचिन से पासपोर्ट के बारे में पूछने पर मुंशी गुस्से से लाल हो गये और अधिवक्ता पर भडक गये। आरोप हैं कि मुंशी ने पासपोर्ट की कोई भी जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि पहले पांच हजार रूपये दो, फिर आपको सभी जानकारी दूंगा, इससे पहले कोई भी जानकारी नही मिलने वाली। अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने रिश्वत देने से इंकार किया, तो मुंशी सचिन ने कहा कि कही भी जाओ, किसी से भी शिकायत करो, लेकिन ‘मैं’ तेरा काम पांच हजार रूपये लेने के बाद ही करूंगा, इससे पहले नहीं करूंगा, जो तुझसे हो सकता हैं, कर ले। अधिवक्ता का आरोप हैं कि रिश्वत लेकर कार्य करने का कारण पूछा, तो कहा कि रिश्वत कौन नहीं लेता, इंस्पेक्टर, सीओ, यहां तक की खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी रिश्वत लिये बिना कार्य नहीं करते, तो मै क्यों करूं?,
अधिवक्ता ने मुंशी के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायती पत्र के जरिये सख्त कार्यवाही की मांग की हैं। उन्होंने मांग की है कि मुंशी सचिन के द्वारा पिछले एक माह में कितने पासपोर्ट की जांच कराई गई हैं, सभी से दूरभाष के माध्यम से या फिर किसी अन्य तरीके से पूछताछ की जानी चाहिए, ताकि सचिन जैसे भ्रष्ट कर्मचारियों के मुंह से शराफत का नकाब उतारा जा सके और भ्रष्टाचार के ग्राफ को रोका जा सके। उन्हांेने कहा कि जनता पुलिस पर आंख बंद करके भरोसा करती हैं और जब रक्षक ही भक्षक बन जायेंगे तो गरीब जनता किससे इंसाफ की आस लगायेगी। आरोप लगाया कि सचिन के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज है।