पैरा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता प्रीति पाल का गृह जनपद में भव्य स्वागत

Update: 2024-09-13 17:20 GMT

खतौली। पैरा ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाने वाली उड़ानपरी प्रीति पाल का उनके गृह जनपद मुजफ्फरनगर आगमन पर जबर्दस्त स्वागत किया गया। जिले के सर्व समाज के हजारों लोगों ने सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ प्रीति का जोरदार अभिनंदन किया। महिलाओं और लड़कियों में विशेष उत्साह देखा गया, जो इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रही थीं।

खतौली के भगेला चेक पोस्ट से लेकर मुजफ्फरनगर तक के मार्ग पर सैकड़ों स्थानों पर लोग प्रीति पाल के स्वागत के लिए खड़े थे। उनके आगमन पर हर ओर फूलों की बारिश और जयकारों की गूंज सुनाई दी। प्रीति ने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली। महिलाओं और लड़कियों ने विशेष रूप से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रीति को एक प्रेरणा के रूप में देखा। प्रीति पाल ने अपनी सफलता के लिए अपने परिवार, कोच और समर्थकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि वह भारत के लिए कुछ बड़ा करें और यह पदक उनके उस सपने की शुरुआत है। स्वागत समारोह के दौरान कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रीति की उपलब्धि को पूरे जिले के लिए गौरव का पल बताया। प्रीति की इस सफलता से जिले के युवाओं में भी एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, और वे उनकी प्रेरणा से खेलों में अधिक रूचि दिखाएंगे।

Similar News